बिहार में 'इंडिया' और एनडीए गठबंधन के नेता लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इसको लेकर खूब जमकर जिक्रबाजी भी हो रही है और दावे किए जा रहे हैं. इस बीच सोमवार को बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आक्रमण बोला है. उन्होंने बोला कि इस लहर में सब साफ हो जाएंगे. चार जून के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव किसी मस्जिद में पड़े रहेंगे. 400 के पार हो चुका है. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में लालू परिवार पर कार्रवाई की बात बोली थी. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए बोला था कि वो डरने वाले नहीं हैं. वहीं, इस पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए बोला कि लालू यादव डरे हुए और थके हुए हैं. इसलिए ऐसी बातों को लोगों के बीच रखने का कार्य करते हैं.
लालू यादव का पूरा कुनबा सिर्फ मुसलमान-मुसलमान चिल्लाते रहा है,
लेकिन मुसलमान-मुसलमान चिल्लाने से आपका खाता नहीं खुलेगा.
वहीं , राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने बोला कि वो तो अपने ही सुर में चलते हैं. उनको जो पर्चा बना दिया जाता है वो वही कहते हैं. बिहार में राहुल गांधी के चुनावी दौरा पर उन्होंने बोला कि 'मुस मुड़हएन लोढ़ा होईएन'. अब उनके आने से क्या होगा? बता दें कि बिहार में जैसे-जैसे चुनाव अंतिम चरण की तरफ जा रहा है वैसे-वैसे जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों गठबंधन के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में गिरिराज सिंह काफी आक्रामक हैं. आरजेडी और कांग्रेस पर खूब जमकर प्रहार कर रहे हैं और घेर रहे हैं.