उधर कल्लू के लापता होने के बाद परिजनों ने खुसरूपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी.
हालांकि अभी तक कल्लू मलिक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसको लेकर परिजनों में काफी ज्यादा आक्रोश है. परिजनों का बोलना है कि संजय मलिक और उसके बेटे जय मालिक ने कल्लू मलिक की कत्ल कर दी है और शव को ठिकाने लगा दिया है. कल्लू मलिक का अब तक पता नहीं चला है ऐसे में पुलिस के विरुद्ध लोगों का गुस्सा फूट गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. ऐसे में आक्रोशित लोग पुलिस से उलझ गए. पुलिस पर ही आक्रमण कर दिया. इस आक्रमण में खुसरूपुर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. मौके पर फतुहा डीएसपी निखिल कुमार सहित फतुहा, दनियावां, शाहजहांपुर, दीदारगंज की पुलिस पुलिस है. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयत्न कर रही है.