नवादा जिले की पुलिस की तरफ से सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि
अकबरपुर थाने को खबर मिली थी कि ओडिशा के दो युवक सोने का नकली बुरादा बेचकर जेवर दुकानदारों से ठगी कर रहे हैं. इसके बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा के आदेश पर अकबरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने राजकुमार और टिंकू को पकड़कर तलाशी ली. इन दोनों के पास पांच ग्राम सोने का असली बुरादा और 490 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया गया.इन दोनों की निशानदेही पर पांती स्थित ऑटो स्टैंड से तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई. इनके पास से 419 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद हुआ. सख्ती से पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि ओडिशा से बिहार आकर विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हैं. पहले सोने का असली बुरादा दिखाकर जेवर दुकानदारों को भरोसे में लेते हैं. इसके बाद नकली बुरादा देकर ठगी करते हैं. और बता दे कि इस मामले में जेवर दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पांचों जालसाजों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.