लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज शनिवार (25 मई) को वोटिंग होगी. वहीं इसी बीच पूर्वांचल में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फूट पड़ती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी के सहयोगी दल की नेता ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने की अपील की है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने पूर्वांचल की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल को जिताने की अपील की है. शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि आप सभी मतदाताओं को मेरा सादर नमन, कल 25 मई को छठे चरण का मतदान है. सभी मतदाता सबसे पहले मतदान करें, इसके बाद जलपान करें. बस्ती में चाचा राम प्रसाद चौधरी को आप सभी वोट करें, संविधान को बचाने के लिए अपने राष्ट्र को बचाने के लिए वोट करें. अंबेडकर नगर में बड़े भाई लाल जी वर्मा को सपोर्ट करें और प्रतापगढ़ में एसपी सिंह पटेल को आप लोग जिताएं. फूलपुर में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं और प्रयागराज में आप बड़े भाई उज्जवल रमण को जिताएं.
वहीं शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हटाने के लिए जो देश में काले अंग्रेजों की जो हुकूमत चल रही है तानाशाही सरकार को हटाने के लिए आप सभी लोग संविधान की रक्षा के लिए कल 25 मई के दिन शनिवार को सभी लोग मतदान करें. जवाब दें सरकार को कि देश की जनता संविधान की रक्षा के लिए प्राण तक देने के लिए तैयार है. सभी लोगों से निवेदन है कि इस बार सत्ता परिवर्तन आप लोग कराएं और हम लोग आपके साथ हैं. मैं बांदा जिला से हूं शालिनी पटेल जनता दल यूनाइटेड से प्रदेश अध्यक्ष हूं और मेरे लिए सबसे पहले देश का संविधान है, देश है, पार्टी बाद में है धन्यवाद.