एसआईटी ने विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेस कांफेंस में डीएसपी के अलावा साइबर थाने के इंस्पेक्टर अमरनाथ कुमार व कांस्टेबल रंजीत रंजन समेत अन्य उपस्थित रहे.बरामद किए गए सामानों में 95 हजार कैश, 33 मोबाइल, 03 लैपटॉप, 50 एटीएम कार्ड, 40 पासबुक, 25 चेकबुक, 80 सिम कार्ड, 01 चौपहिया वाहन व 35 पेज कस्टमर डेटा शीट सम्मिलित है.
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पत्तल बिगहा गांव के स्व. रामाशीष सिंह के बेटे दीपक कुमार (26), नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के शैलेंद्र सिंह के बेटे राजू रंजन (27), वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रामसागर सिंह के बेटे अंकुश राज उर्फ आदित्य राज (26), नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के धनंजय कुमार के बेटे रविरंजन कुमार उर्फ अंकित कुमार (21), नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के शैलेंद्र सिंह के बेटे निशांत कुमार उम्र (24), झारखंड के कोडरमा जिले क डिडेबुआ थाना क्षेत्र के सानी गांव के स्व. रामेश्वर राणा के बेटे राजेंद्र राणा उम्र (30) की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावे नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव के विजय प्रसाद के बेटे अशोक कुमार आयु (28), कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडीह गांव के बिहारी महतो के बेटे विरेंद्र कुमार वर्मा उम्र (37), नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के सकुची सराय गांव के ओमप्रकाश पंडित के बेटे धीरेंद्र कुमार आयु (30) व नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के पंकज सिंह के बेटे सानू कुमार आयु (18) की गिरफ्तारी हुई.