झारखंड में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने आवेदन में बताया है कि
वो लोग ककोलत में लगे बैरियर पर तैनात वन विभाग पुलिस से पूछकर अपने साथियों के साथ ककोलत नहाने गए. नहा कर वापस लौटने के क्रम मे ककोलत गेट पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मी पैसा मांगने लगे. पैसा देने से मना करते हुए अपना आईडी कार्ड को दिखाया. बताया कि झारखंड में सब इंस्पेक्टर हैं. पैसा नहीं देने पर वन विभाग के कर्मी गाली गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किए तो लाठी डंडे से मारपीट करने लगे और जान मारने के नीयत से मेरे सिर पर मारा. जिससे मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा. मेरे साथियों को भी मारपीट कर घायल कर दिया.आगे पीड़ित ने बताया कि उनके वाहन को वन विभाग के कर्मी अपने साथ लेकर चले गए. जो बैरियर से लगभग दो सौ फीट की दूरी पर लगा था. वन विभाग के कर्मियों ने मुकदमा में फंसाने की धमकी दी. वही, इस विषय को लेकर अपार थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.