जिस वजह से बिहार के पूर्वी भाग में एक दो जगह पर आज गरज चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
इनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, किशनगंज भागलपुर तक बादल नजर आएंगे और बारिश होगी. धीरे-धीरे बादल बढ़ते जाएंगे और 16 जून को भयंकर गर्मी वाले से मौसम से बदलाव होते हुए बिहार के उत्तर का दक्षिण दोनों इलाकों के अधिकांश भागों में बादल नजर आएंगे और कुछ जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है.हालांकि आज दक्षिण बिहार में गर्मी से राहत की आशा नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुकूल आज चार जिलों में बहुत ज्यादा हीटवेव का रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है. इसमें बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास सम्मिलित है. इसके अलावा भोजपुर, अरवल, गया, सारण, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और वैशाली जिले में ऑरेंज अलर्ट के साथ हीटवेव और लू की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही जिलों में टेंपेरेचर में बढ़ोतरी रहेगी. वहीं, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व के भागों में एक दो जिलों में उमस भरी गर्मी के साथ आद्र दिन रहने की संभावना है.बीते गुरुवार को दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भयंकर गर्मी के साथ हीटवेव और उष्ण लहर दर्ज की गई और टेंपेरेचर में अत्यधिक बढोत्तरी रही. इनमें 18 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर टेंपेरेचर दर्ज किया गया और सभी 18 जिलों में हीटवेव के साथ भयंकर गर्मी दर्ज की गई. इनमें 9 जिलों में सर्वाधिक हीटवेव दर्ज किया गया जबकि 9 जिलों में थोड़ी कमी दिखी. कम हीटवेव वाले में पटना रहा. राजधानी पटना में टेंपेरेचर में हल्की कमी रही, लेकिन हीटवेव के साथ लू दर्ज की गई. गुरुवार को पिछले तीन दिनों की अपेक्षा अधिक टेंपेरेचर दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर बक्सर में 47.2 डिग्री रहा जबकि भोजपुर और अरवल में 46 डिग्री से ऊपर टेंपेरेचर दर्ज किया गया. राजधानी पटना में जीरो 0.4 डिग्री की कमी के साथ 41.8 डिग्री सेल्सियस टेंपेरेचर दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम टेंपेरेचर किशनगंज में 31 डिग्री सेल्सियस रहा.