आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बेहद विशेष माना जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटने को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर जेडीयू को विस्तार करने और अगले कुछ महीनों में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उसको लेकर रणनीति पर भी जिक्र की जा सकती है. प्लान तैयार किया जाएगा.बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू को 16 सीटों में 12 पर जीत मिली थी. इस पर भी पार्टी मंथन करेगी. बता दें कि जेडीयू नेता ललन सिंह ने अचानक पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था. उनकी जगह खुद नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली थी. वहीं, सीएम नीतीश के अध्यक्ष बनते ही एक बड़ा सियासी उलटफेर हुआ था और बिहार में महागठबंधन सरकार से जेडीयू ने अलग होकर फिर से एनडीए में जाने का निर्णय लिया था.