अब मानसून में भी लोगों की जान जा रही है.
बिहार में मानसून की वर्षा ने लोगों को जानलेवा गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन दूसरी ओर आकाशीय बिजली का कहर लोगों की जान ले रहा है. बिहार में शुक्रवार को बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई.बता दें कि उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं , काले बादल आसमान में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई जिलों में बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना भी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की राय दी है. बारिश के क्रम में घरों से कम निकलने और पक्के घरों में रहने की बात कही है. वहीं, वज्रपात होने की स्तिथि में खिड़कियां, दरवाजे बंद रखें. खुले हुए खिड़की, दरवाजे या मेटल के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें.