बातचीत में विधायक ललन पासवान ने बोला कि कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने हमको धमकी दी थी. 20 लाख फिरौती की मांग की थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
हम सीएम नीतीश कुमार और भागलपुर के एसएसपी से भी मिले.
भागलपुर के एसएसपी ने एसडीपीओ 2 को इस पूरे मामले को देखने को बोला था. ललन सिंह ने बोला कि जिस फोन से धमकी दी गई वह फोन और जिसका फोन था उसको 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई. एसडीपीओ 2 ने मामले में लीपापोती कर दी. कोई कार्रवाई नहीं हुई.ललन पासवान ने आगे बोला, "बॉर्डर इलाके में मेरा क्षेत्र पीरपैंती है. वहां पर अवैध स्टोन का कारोबार होता है. भंडारण होगा. स्टोन माफिया हमारे घर पर आक्रमण करता है, लेकिन फिर कार्रवाई के नाम पर पदाधिकारियों ने लीपापोती कर दी. जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं रहेंगे व उनका परिवार तो जनता का कार्य हम लोग कैसे कर पाएंगे?" बता दें बिहार में गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास है.