इस मामले पर कोई दलील नहीं दी.
कहीं ना कहीं आप फिर सत्ता की ललक में बेचैन हो रहे हैं."आगे मीडिया से बात करते हुए नितिन नवीन ने हेमंत सोरेन के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेरा. बोला कि यह दिख रहा है कि ये जो इंडिया गठबंधन के लोग हैं किस तरह सत्ता के लिए व्याकुल हैं. एक मुख्यमंत्री जेल के भीतर रहकर मुख्यमंत्री बना हुआ है और एक जेल से निकलकर बेल पर आते ही मुख्यमंत्री बनना चाह रहा है. एक चार्जशीटेड व्यक्ति भी बेचैन है कि मैं मुख्यमंत्री बन जाऊं. नितिन नवीन के बयान से सियासी पारा बढ़ गया है.बता दें कि बीते बुधवार को चंपई सोरेन के त्यागपत्र के बाद अब माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. ईडी ने 31 मार्च को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, लेकिन उससे पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था. बीते 28 जून को हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है और वह जेल से बाहर आ गए हैं.