इस पूरे मामले में मुन्ना खान को आरोपित बनाया गया है.
मुन्ना खान और मुकेश पांडेय ने एक जमीन खरीदी थी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मृतक मुकेश पांडेय के परिजनों ने मुन्ना खान पर केस किया है.दरभंगा की पुलिस ने मुकेश पांडेय के परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजन दरभंगा के लिए निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस मामले में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा.मृतक जमीन कारोबारी के भाई ने बोला था कि मुकेश पांडेय सोमवार (29 जुलाई) को घर से निकले थे. पटियासा में एक जमीन है जिसको लेकर मुन्ना खान से विवाद चल रहा है. उनके भाई के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उनका स्कॉर्पियो में बैठाकर अपहरण कर लिया गया. मुन्ना खान और कुछ लोगों पर इल्जाम लगा है.