खेलों के महाकुंभ ओलंपिक से विवाद जुड़ते रहे हैं और इसी कड़ी में अब ताजिकिस्तान के जूडो खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है. रविवार को खेले गए जूडो के इवेंट में इजराइल और ताजिकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला था.
इसमें नूराली इमोमाली जो ताजाकिस्तान की तरफ से खेलने उतरे थे उन्होंने इजराइल के तोहर बुतबुल से मैच के बाद हाथ मिलाने से मना कर दिया. इसके बाद अल्लाह हू अकबर का नारा भी लगाया. अगले ही मैच में वो जापानी खिलाड़ी के खिलाफ खेलने उतरे और बुरी तरह से चोटिल होने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गए.
पेरिस ओलंपिक में रविवार को जूडो के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में ताजिकिस्तान के खिलाड़ी नूराली इमोमाली ने जो किया उसकी पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है. Fox News की रिपोर्ट के मुताबिक नूराली ने मुकाबले में इजराइल के तोहर बुतबुल खिलाफ जीत हासिल करने के बाद हाथ मिलाने से मना किया और फिर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए. इस तरह की घटना को कोई याद नहीं रखना चाहेगा.
नूराली हुए पेरिस ओलंपिक से बाहर
ताजिकिस्तान के जूडो खिलाड़ी नूराली ने राउंड ऑफ 16 में रविवार को जीत हासिल करने के बाद जब इजराइल के खिलाड़ी से हाथ मिलाने से मना किया तो सबने इसकी आलोचना की. इसके बाद अगले राउंड के मैच में उनका मुकाबला जापान के खिलाड़ी से हुआ जिसमें वह मैच पर इस बुरी स्थिति में गिरे कि कंधा ही उखड़ गया. गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह से वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए
लोगों ने इसे बताया कर्मा
नूराली के इजराइल के खिलाड़ी से हाथ ना मिलाने के बाद अगले ही मैच में चोटिल होकर बाहर होने पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों ने से कर्मा बताया और कहा, जिस तरह की हरकत ताजिकिस्तान के जूडो खिलाड़ी ने किया वो खेल भावना के खिलाफ था. इसी बात की उसे सजा मिला और वो इस तरह से ओलंपिक से बाहर हुए.