सूचना के अनुसार जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बेदिबन-मधुबन में एक व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कत्ल कर दी.
मृतक नेपाल में कबाड़ व्यवसाय से जुड़ा था.
पिता की मृत्यु होने पर वो उनका दाहसंस्कार करने पहुंचा था, शनिवार को पिता के दाहसंस्कार के बाद रविवार को फुला बुझाने की रस्म निभाने के बाद भतीजा विकास साह के साथ घड़ा खरीदने स्थानीय बाजार स्कूटी से गया था. इसी क्रम में उसे मृत्यु के घाट उतार दिया गया. बताया जाता है कि स्कूटी पर ही बदमाशों ने रामायण साह के सीने में दो गोली मारी, जिससे रामायण साह की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं स्कुटी चला रहे भतीजे विकास साह कुछ समझ नहीं पाए और स्कूटी छोड़ छाड़ अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकले. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है. घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है.