संवाद
सामन आई है जिसमें पता चला है कि दुनिया में पहली बार रोबोट ने काम के प्रेशर में आत्महत्या कर ली है।
काम का बोझ केवल इंसान या फिर जीव पर ही नहीं होता है। आज के दौर में मशीनों पर ही दवाब बढ़ता जा रहा है। इसी बोझ का असर देखने को मिला है जिसके वजह से दुनिया में पहली बार रोबोट ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार इस रोबोट ने ऑफिस की सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
दक्षिण कोरिया के ऑफिस में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है। उसने आत्महत्या ऑफिस की सीढ़ियों से नीचे छलांग लगाकर की है। नीचे गिरने के बाद रोबोट मशीन कुछ टुकड़ों में टूट गया। ऑफिस में इस रोबोट की गिनती कामकाजी कर्मचारी के रूप में की जाती थी।
डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो इस रोबोट के कलपुर्जे ऑफिस की सीढ़ियों की नीचे बिखरे पड़े मिले है। गुमी सिटी काउंसिल के इस सरकारी कर्मचारी को लेकर बताया गया कि सीढ़ी से नीचे गिरने के बाद रोबोट को काफी क्षति पहुंची जिसके वजह से इसने काम करना बंद कर दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि रोबोट आत्महत्या से पहले एक ही जगह पर काफी देर तक मंडराता रहा। इस आत्महत्या को लेकर जांच एजेंसियां कारणों का पता लगाने में लगी हैं।