पीएचसी में पदस्थापित एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.
राज्य स्वास्थ्य समिति पर भेदभाव पूर्ण रवैये का इल्जाम लगाते हुए एफआरएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का विरोध जताया है. इस बार एनएचएम कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर समान कार्य, समान नियम व समान वेतन लागू करने के अलावा एफआरएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की गुहार लगाई है.सिविल सर्जन ऑफिस का घेराव करते हुए महिला कर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है और कहा कि बिहार में महिला सुरक्षित नहीं है और सुबह 5:00 बजे ही घर से निकलने के लिए कहा जाता है तो हम लोग कैसे काम करेंगे? वहीं, मंगल पांडे के विरुद्ध भी महिलाओं ने बोला कि सत्ता में आते ही अत्याचार शुरू कर दी गई है.वहीं, प्रदर्शन कर रही एनएचएम महिला कर्मियों के दिए गए आवेदन में सामान्य परिषद के निर्णयनुसार एफआरएएस का विरोध जताते हुए बोला गया है कि एनएचएम कर्मी संविदा पर अल्प मानदेय भोगी व कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.