अपराध के खबरें

औरंगाबाद में 2 बच्चों की डूबने से मृत्यु, तालाब में गेंद निकालने के लिए कूदे थे, फिर नहाने लगे...


संवाद 


औरंगाबाद में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु हो गई है. सोमवार (05 अगस्त) की शाम एक बच्चे का शव और दूसरे का शव करीब 14 घंटे के बाद मंगलवार (06 अगस्त) की सुबह निकाला गया. पोईवां रोड स्थित बैजनाथ बिगहा गांव में सोमवार की शाम तालाब में ये लोग डूब गए थे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बच्चे तालाब के किनारे गेंद खेल रहे थे. इसी क्रम में गेंद निकालने के लिए पांच बच्चे कूदे और फिर नहाने लगे, लेकिन दो डूब गए.मृतक बच्चों की पहचान बैजनाथ बिगहा गांव निवासी गुड्डू कुमार के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं प्रमोद कुमार के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बैजनाथ बिगहा के समीप औरंगाबाद-पोईवां रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन पर उदासीन रवैया बरतने का इल्जाम लगाते हुए सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम रखा. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग रात में अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को फोन लगाते रहे, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया. शव निकलने के बाद थानाध्यक्ष ने शव को लेकर नगर थाना आने की बात कही.

 ग्रामीण मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. 

लाश मिलने की खबर मिलते ही जिला पार्षद अनिल यादव एवं आरजेडी नेता डॉक्टर रमेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह घटना काफी हृदय विदारक है, लेकिन ग्रामीण प्रशासनिक रवैये से नाराज हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण रात से ही गोताखोर की मांग करते रहे और घटनास्थल पर अधिकारियों के आने का आग्रह करते रहे लेकिन उनकी ओर से उदासीनता बरती गई. अंत में स्थानीय लोगों ने तालाब से एक बच्चे का शव मंगलवार की सुबह निकाला. सड़क जाम की जानकारी पर औरंगाबाद बीडीओ पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण मौके पर ही मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस पर बीडीओ ने बताया कि ऐसा प्रावधान नहीं है. अंत में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. दो बच्चों की मृत्यु के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live