थाना पर ग्रामीणों ने जमकर उत्पाद मचाया है.
कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया है. पथराव में कई पुलिस कर्मी को भी चोट लगी हैं.बता दें कि गुरुवार को आलमपुर बाजार से अपनी दुकान बंद कर लौट रहे सिकुही निवासी सूरज सोनी को बड्डी थाना से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ सात गोली मार दी जिससे सूरज सोनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं, 150 ग्राम सोने का आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक नकदी भी लेकर बदमाश भाग गए. इस मामले में घटना के बाद से ही इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है.
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को बड्डी थाना क्षेत्र में हुई कत्ल मामले एसआईटी गठित कर दी गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसको लीड कर रहे हैं. कुछ सुराग मिले हैं जिनको साझा करना अभी अनुसंधान हित में नहीं है. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा. आम जनता से अनुरोध है कि कतिपय असमाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं.