अपराध के खबरें

रोहतास में ज्वेलरी व्यवसायी की कत्ल के बाद भारी हंगामा, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, कई घायल


संवाद 


रोहतास में आभूषण व्यवसायी की कत्ल के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव रखकर थाना का घेराव किया है. पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं. मामला बड्डी थाना क्षेत्र का है. बता दें कि गुरुवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण व्यवसायी की कत्ल कर दी गई थी. आभूषण व्यवसायी की पहचान बद्दी के सीकुही गांव निवासी 24 वर्षीय सूरज सोनी के रूप में हुई है. घटना के क्रम में व्यवसायी से डेढ़ सौ ग्राम सोना, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक नकदी की लूट भी हुई है.पुलिस ने लाठी चार्ज कर उपद्रव करने वाले लोगों को खदेड़ दिया. इस क्रम में कई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को चोट लगी हैं जिसका अलग-अलग जगह पर उपचार चल रहा है. मौके पर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार तथा सदर एसडीओ आशुतोष रंजन पहुंचे हैं. लोगों को समझाने में जुटे हैं. 

थाना पर ग्रामीणों ने जमकर उत्पाद मचाया है. 

कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया है. पथराव में कई पुलिस कर्मी को भी चोट लगी हैं.बता दें कि गुरुवार को आलमपुर बाजार से अपनी दुकान बंद कर लौट रहे सिकुही निवासी सूरज सोनी को बड्डी थाना से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ सात गोली मार दी जिससे सूरज सोनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं, 150 ग्राम सोने का आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक नकदी भी लेकर बदमाश भाग गए. इस मामले में घटना के बाद से ही इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. 
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को बड्डी थाना क्षेत्र में हुई कत्ल मामले एसआईटी गठित कर दी गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसको लीड कर रहे हैं. कुछ सुराग मिले हैं जिनको साझा करना अभी अनुसंधान हित में नहीं है. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा. आम जनता से अनुरोध है कि कतिपय असमाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live