वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में भारी गतिरोध है.
पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने विरोध जताया है. इतना ही नहीं एमएलसी गुलाम गौस ने तो यहां तक बयान दिया है कि 'सरकार को समर्थन देने वालों को सोचना होगा'. हालांकि इस बीच बिल पर मुस्लिम नेताओं के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने बोला कि किसी भी कीमत पर मुस्लिम समाज का अहित नहीं होने दूंगा. मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार का गुणगान करते हुए बोला कि नीतीश कुमार का काम और कारोबार रुकता नहीं है बढ़ता ही चला जा रहा है. नीतीश कुमार की सीट कम हो या ज्यादा हो, इससे उनको फर्क नहीं पड़ता है. उनका जो कमीटनमेंट और जनता के साथ लगाव है जो जनता से वादा किए है उसको लेकर वह हमेशा गंभीर और चिंतित रहते हैं. किसी भी मामले का कैसे हल हो उसको लेकर भी पूरी कोशिश करते हैं, फिर सफलता मिलती है.इन दिनों प्रशांत किशोर की जिक्र खूब हो रही है, इस प्रश्न पर मंत्री ने बोला कि लोकसभा चुनाव के समय जिक्र थी कि इंडिया गठबंधन बिहार में 40 की 40 सीट जीत रही है. कहां चल गया इंडिया गठबंधन, जो हवा में चीज है वह धरातल पर उतरती है तब पता चलता है. कौन जीतेगा कौन हारेगा कौन सरकार बनाएगा कौन सरकार से बाहर रहेगा, इन सब चीजों का निर्णय जनता करती है.