अभी डेंगू से पीड़ित सात महिलाएं, आठ पुरुष और तीन बच्चे भर्ती हैं.
इनका उपचार चल रहा है. बताया गया कि इस मौसम में अब तक एनएमसीएच में कुल 57 मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. 29 अगस्त को एक 17 वर्षीय किशोर की मृत्यु हुई थी. वहीं आठ सितंबर को एक वृद्ध महिला की मृत्यु हुई थी. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि एनएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए भरपूर व्यवस्था है. सारे बेड पर मच्छरदानी, साफ-सफाई और दवा की पूरी व्यवस्था है. कोई भी दवा की कमी होती है तो उसे तुरंत मंगाया जाता है.आगे एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राइवेट से भी दवा को लाया जाता है, लेकिन मरीजों से एक रुपये खर्च नहीं करवाए जाते हैं. बता दें कि पीएमसीएच में डेंगू का उपचार हो रहा है. यहां आठ बेड लगाए गए हैं. वहीं आईजीआईएमएस में भी डेंगू के मरीजों के लिए अलग से बेड लगाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पीएमसीएच में जुलाई महीने से लेकर अब तक पांच मरीजों की डेंगू से मृत्यु हो चुकी है. ऐसे में डेंगू को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है.