मुकेश सहनी पर तुम उछल रहा है?'
दरअसल, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार 14 सितंबर को शेरघाटी कोर्ट में एफिडेविट बनवाने गए थे. इस क्रम में उनकी बाइक की चोरी हो गई जिसके बाद उन्होंने आमस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. बाइक के बारे में पता करने के लिए अनिल कुमार आमस थाना पहुंचे थे जिसके बाद थानाध्यक्ष ने अपनी वर्दी का ऐसा रौब दिखाया कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को भी कुछ नहीं समझा. वायरल ऑडियो में जब घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखने और फुटेज मांगने की बात की गई तो थानाध्यक्ष ने बोला कि 'तुम हमको अनुसंधान सिखाएगा. तुम कौन होता है सीसीटीवी फुटेज मांगने वाला? तुम मेरा डीएसपी है या एसपी...पैरवी करवाता है कि मंत्री के पीए बोल रहे हैं तो यहां क्या लगता है कि चौकीदार बैठा है.'आमस थानाध्यक्ष के वायरल ऑडियो मामले में एसएसपी आशीष भारती का वर्णन आया है. उन्होंने बोला कि वायरल ऑडियो की जांच के लिए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 को आदेश दिया गया है.