इस पर सियासत करने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी विधायक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोला कि भारतीय जनता पार्टी पर आक्रमण करने से पहले अपने बारे में सोचना चाहिए. बीजेपी देश में जब से सत्ता में आई है, आतंकवादियों, उग्रवादियों पर नियंत्रण किया गया है. अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएंगे, लेकिन उन लोगों (विपक्ष) को अपने शासनकाल को भी याद करना चाहिए कि किस तरह उग्रवादी, आतंकवादी नंगा नाच करते थे. किस तरह मुंबई में 26/11 हुआ था. ताज होटल पर अटैक किया गया था.
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तरफ से 18 अक्टूबर से बिहार में 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकाले जाने का बचौल ने समर्थन किया. हरिभूषण ठाकुर बचोल ने बोला कि संपूर्ण बिहार वासियों को उनका समर्थन करना चाहिए. खास कर उन हिंदू लोगों को खुल कर समर्थन करना चाहिए जहां पर उनकी संख्या कम है. वोट बैंक के लिए विपक्ष आंख मूंद लेता है. गिरिराज सिंह ने बहुत बड़ा मुद्दा उठाया है. 1947 में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश का विभाजन हुआ. आज जहां भी 25 फीसद से अधिक मुस्लिमों की संख्या हो गई है वहां हिंदू धर्म की किसी भी जाति की बहू-बेटी सुरक्षित नहीं है.