16 अक्टूबर से अब तक सीवान जिले की मगहर और औरिया पंचायतों में 28 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
वहीं सारण के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर इलाके में सात लोगों की मृत्यु हुई है. गोपालगंज में दो लोगों की मृत्यु शराब पीने के वजह से हुई है. इस तरह तीन जिलों में कुल 37 लोगों की मृत्यु हुई है.इस पूरे मामले में डीआईजी ने बोला, "पुलिस ने शराब पीने से हुई मौतों के सिलसिले में 21 आरोपियों (सीवान में 13 और सारण में आठ) को गिरफ्तार किया है. इनमें से सात महिलाएं हैं, जो दोनों जिलों में अवैध शराब के निर्माण और आपूर्ति शृंखला का हिस्सा थीं. हमने इन जिलों में अवैध शराब की आपूर्ति और निर्माण से जुड़े कई लाख रुपये के लेन-देन का भी पता लगाया है और इस संबंध में महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए हैं." आगे उन्होंने बोला, "सक्षम प्राधिकारी द्वारा धन शोधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपियों के विरुद्ध एक अलग मामला दर्ज किया जाएगा. तीन जिलों में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी के तुरंत बाद पुलिस अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में तलाशी ले रही है."