साथियों आप सबको पता है
इस समय एक समुदाय विशेष के कलुषित विचार वाले कट्टरपंथियों के द्वारा यह आह्वान बार बार किया जा रहा है कि उनके लोग किसी भी प्रकार की खरीदारी अपने समुदाय की दुकानों से ही करें. मैं आप सभी सनातनी भाइयों से प्रार्थना करता हूं ऐसे कट्टर पंथियों को आप का उचित जवाब यही होगा कि इस त्योहार पर आप सभी खरीदारी सनातनी भाइयों की दुकान से ही करें. हिंदू तन मन हिंदू जीवन.. रग रग हिंदू मेरा परिचय. शुभ दीपावली".हरीश द्विवेदी के इस पोस्ट पर बिहार में बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी समर्थन कर दिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि यह तो उनका व्यक्तिगत विचार है, लेकिन हिंदू के पर्व त्योहारों में पवित्रता का विशेष महत्व है. इसी को लेकर हरीश द्विवेदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों से खरीदारी नहीं करने की बात बोली है. उन्होंने बोला कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने हाल ही में घिनौनी हरकत की है जो खबरों में आई है. इससे हमेशा आशंका बनी रहती है कि फिर कोई गड़बड़ ना कर दे. हालांकि हरीश द्विवेदी का यह अपना विचार है.बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के बयान पर बिहार जेडीयू की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया दी गई है. जेडीयू प्रवक्ता और मुस्लिम समुदाय से आने वाली अंजुम आरा ने बोला, "मुझे नहीं मालूम कि हरीश द्विवेदी जी ने किन परिस्थितियों में किन वजहों से इस तरह का बयान दिया है, लेकिन हमारे देश में गंगा-जमुना की संस्कृति है. छठ महापर्व में मुस्लिम महिला उपवास रखकर चूल्हा बनाती हैं. उस चूल्हे पर हिंदू धर्म की महिलाएं छठ व्रत करती हैं. हमारे देश और बिहार की संस्कृति इस तरह मजबूत है कि इस प्रकार के नकारात्मक बयान और विचार उनकी जड़ों को परेशान तो दूर की बात है, छू भी नहीं सकते हैं."