आनन-फानन में उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
राजीव कुमार गुप्ता की आयु 60 साल से ऊपर है. वह सरकारी कर्मी थे और किसी अच्छे पद पर थे. हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे. यह भी बात सामने आई है कि उनकी पत्नी और बच्चे भी सरकारी नौकरी में हैं. हालांकि घटना के पीछे क्या कुछ वजह है इसके बारे में अभी पता नहीं चला है. परिजनों की तरफ से अभी किसी पर इल्जाम नहीं लगाया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.घटना के बारे में पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि आलमगंज थाने को सुबह 5:30 बजे खबर मिली कि बजरंगपुरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर कत्ल कर दी गई है. हम लोग घटनास्थल पर आए. परिवार वालों से भी बातचीत हो रही है. सभ्य परिवार है. कत्ल का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. परिवार वालों से पूछताछ करके हम लोग जानने के प्रयत्न में हैं. वैज्ञानिक अनुसंधान से हम लोग अभी से ही अपराधियों की गिरफ्तारी में लग चुके हैं. बहुत जल्द हम लोगों को कामयाबी मिल जाएगी और अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.बता दें कि बिहार में निरंतर आपराधिक घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. इसके पहले भी पटना सिटी में बीते कुछ महीनों में सुबह-सुबह इस तरह की वारदात हो चुकी है. अभी कुछ दिनों पहले ही मुंगेर में आरजेडी नेता को मॉर्निंग वॉक के क्रम में ही बदमाशों ने गोली मारी थी. एक बार फिर राजधानी में सुबह-सुबह कत्ल से तहलका मच गया है.