जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर आक्रमण बोला है. प्रशांत किशोर बिहार में शराबबंदी क्यों समाप्त करना चाहते हैं इसको लेकर मनीष वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए निशाना साधा है. दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम यात्रा के तहत मनीष वर्मा बीते सोमवार (07 अक्टूबर) को खगड़िया पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में प्रशांत किशोर पर जमकर आक्रमण किया. इस प्रश्न पर कि प्रशांत किशोर ने बोला है कि जन सुराज की सरकार आती है तो वह एक घंटे में शराबबंदी को बिहार से समाप्त कर देंगे. इस पर मनीष वर्मा ने बोला, "1927 में यंग इंडिया जो गांधी जी की पत्रिका निकलती थी उसमें उन्होंने शराबबंदी पर बोला था कि मैं बिहार भारत को कंगाल हो जाना पसंद करूंगा, लेकिन मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि हमारे लाखों हजारों लोग शराबी हों. अगर भारत में शराबबंदी लागू करने के लिए लोगों को शिक्षा देना बंद करना पड़े तो कोई परवाह नहीं.
मैं यह भारी कीमत चुका कर भी शराबखोरी को बंद करूंगा.
ये गांधी जी के विचार थे." मनीष वर्मा ने बोला, "कुछ लोग जो गांधी जी खाली पिक्चर लगाकर, उनका चरखा लगाकर, देश को इस तरह का संदेश देना चाहते हैं कि आएंगे तो शराबबंदी खत्म कर देंगे तो मैं तो बिहार की सभी महिलाओं से और बिहार के सभी लोगों से बोलना चाहता हूं कि पहचानिए इस व्यक्ति को, पहचानिए इस दल को कि इसके पीछे क्या मंशा है. ये पूरे बिहार को शराबी नशेड़ी बनाकर रखना चाहते हैं. ये आपके बच्चों को बर्बाद करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि कोई भी बच्चा शिक्षित ना हो. कोई भी परिवार शांति से ना रहे. जो आपके पूरे परिवार की शांति-व्यवस्था है शराबबंदी लागू करके उसको बर्बाद कर देना चाहते हैं."