दिलीप जायसवाल ने बोला,
"चाहे सर्वे का काम हो या राजस्व विभाग का कोई भी कार्य हो, जो हम आम जनता को सेवा देते हैं, मैंने खुला संदेश राजस्व विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों को दिया है कि आप अगर जनता के साथ अन्याय करेंगे, जनता के कार्य में देर करेंगे, भ्रष्टाचार का अगर खेल होगा तो दिलीप जायसवाल एक ऐसा मंत्री है कि उसके कलम से कोई नहीं बचेगा."दिलीप जायसवाल ने बोला कि ना मेरी नजर से कोई बचाने वाला है और ना मेरी कलम से कोई बचाने वाला है. सबका दिन लिखा हुआ है. यमराज के यहां जैसे दिन लिखा रहता है उसी तरह सबका दिन लिखा हुआ है. कोई किसी को बचा नहीं पाएगा. आने वाले समय में मेरा विकराल रूप सामने आएगा.
बता दें कि बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण का कार्य इसी साल अगस्त महीने से चल रहा है. इस क्रम में कई बार इस तरह की बातें सामने आईं कि अंचलाधिकारी की तरफ से रैयतों को कागजात सही वक्त पर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है. दिलीप जायसवाल का यह एक्शन अन्य अंचलाधिकारियों के लिए बड़ी चेतावनी है.
अधिकारियों को निरंतर चेतावनी दी जा रही है. कुछ दिनों पहले ही विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी प्रमंडल आयुक्त से लिखित तौर पर कहा है कि जितने भी भूमि उप समाहर्ता (डीसीएलआर) हैं जिनका काम लंबित चल रहा है और जो समय से अपना कार्य नहीं कर रहे हैं या ऑफलाइन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में अब सीओ पर एक्शन ले लिया गया है.