सांस एवं घातक बीमारी वाले लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.
आंकड़ों को देखा जाए तो प्रदेश के 13 जिले ऑरेंज जोन में हैं. इन जिलों का एक्यूआई 200 से 300 के बीच है. यह आंकड़े भी खराब स्थिति को दर्शाते हैं. नालंदा के राजगीर में एक्यूआई 292 रहा. पूर्णिया में 283, बेतिया में 279, मुंगेर में 272, अररिया में 268, बेगूसराय में 262, भागलपुर में 230, मुजफ्फरपुर में 223, गया में 218, कटिहार में 215, समस्तीपुर में 213, बक्सर में 213 और सीवान में एक्यूआई 204 रिकॉर्ड किया गया है. खराब हवा को देखते हुए इन जिले के लोगों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है.
रेड और ऑरेंज जोन के अलावा सात जिलों में खराब हवा को देखते हुए वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 100 से 200 के बीच एक्यूआई है. यह भी खराब हवा के ही संकेत हैं. इन जिलों की बात करें तो बिहारशरीफ में एक्यूआई 195, किशनगंज में 168, सासाराम में 165, छपरा में 164, मोतिहारी में 160, गोपालगंज में 135 और आरा में एक्यूआई 102 दर्ज किया गया है.