इन जिलों की हवा बहुत ज्यादा से भी ज्यादा खराब स्थिति में है.
ऑरेंज जोन में सबसे अधिक बक्सर में एक्यूआई पाया गया है. यहां का एक्यूआई 298 है. इसके अलावा भागलपुर में 296, बेगूसराय में 261, राजगीर में 259, कटिहार में 258, मुंगेर में 245, राजधानी पटना में 236, समस्तीपुर में 235, मोतिहारी में 231, बिहार शरीफ में 232, सहरसा में 227, गया में 226, सासाराम में 219 और पूर्णिया में एक्यूआई 208 दर्ज किया गया है. ये सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं.बिहार के पांच जिले जो येलो जोन में हैं उनमें सबसे अधिक छपरा का एक्यूआई दर्ज किया गया है. छपरा का एक्यूआई 194 है. वहीं अररिया में 193, किशनगंज में 176, अरेराज में 130 और सीवान में एक्यूआई 115 रहा. आरा की स्थिति पहले खराब थी लेकिन आज इसे ग्रीन जोन में रखा गया है. यहां एक्यूआई 100 है जो साफ हवा का आसार है. हालांकि पूर्णिया निरंतर अच्छी स्थिति में था लेकिन आज यहां की हवा भी थोड़ी खराब हो गई है. पूर्णिया येलो जोन में है और एक्यूआई 200 से पार पहुंच गया है. यह खराब हवा का संकेत है.