जानकारी के अनुकूल, अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी विरेंद्र महतो के बेटे रवि कुमार की शादी थी.
कार से रिश्तेदार बारात में पटना जा रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र प्रसादी इंग्लिश दुंना छपरा के पास अनियंत्रित होकर कार नहर में पलट गई. कार में दूल्हे के मौसेरे बहनोई परमानंद अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ अपने 2 साल के बच्चे को लेकर बारात में जा रहे थे. कार में सात लोग सवार थे. बताया गया कि मृतक बोधगया के रहने वाले थे.इस घटना में कामता गांव के रहने वाले विद्यापति मेहता की पुत्री प्रियंका कुमारी की भी मृत्यु हो गई है. वहीं उसकी मां बुरी तरह घायल है. वहीं मृतक परमानंद के रिश्ते में लगने वाले साले नवनीत कुमार और सविता देवी दोनों घायल हैं. दोनों कुर्था थाना क्षेत्र के बिथरा गांव के रहने वाले हैं.घटना के बारे में जिले के डीएम कुमार गौरव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि तीन लोगों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी.