बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा नहीं रहीं है. दो दिनों से सिंगर वेंटिलेटर पर जा चुकी हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि पति बृजकिशोर सिन्हा के निधन से वो सदमे में थीं. शारदा सिन्हा कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी. मिली जानकारी के अनुसार इंफेक्शन बढ़ने के बाद लोक गायिका शारदा सिन्हा को आईसीयू में रखा गया है. सूत्रों ने बताया है कि शारदा सिन्हा का इलाज जारी है. ऐसे में डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर निगरानी कर रहे हैं. वहीं, शारदा सिन्हा साल 2018 से मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं. तकरीबन दो हफ्ते से अस्पताल में वे भर्ती में हैं.