अपराध के खबरें

गया में महिला सिपाही ने की थी खुद, अब हुआ पर्दाफाश, सामने आया जीजा वाला कनेक्शन


संवाद 


बिहार के गया में एक महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में बड़ा पर्दाफाश हुआ है. इसका कनेक्शन महिला सिपाही विभा कुमारी के जीजा टिंकू कुमार से जुड़ गया है. सोमवार (11 नवंबर) को महिला सिपाही का फंदे से लटकता शव पुलिस लाइन स्थित बैरक से मिला था. इस मामले में गुरुवार (14 नवंबर) को गया के एसएसपी आशीष भारती (Gaya SSP Ashish Bharti) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी सूचना दी.गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि खुदकुशी के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि महिला सिपाही विभा कुमारी अपने जीजा टिंकू कुमार से बातचीत करती थी. इस बीच विभा कुमारी की शादी नालंदा के रहने वाले बृजमोहन कुमार से तय हो गई. शादी तय होने के बाद उसकी साली (महिला सिपाही) से उसकी बातचीत कम होने लगी.

 इस खुदकुशी के पीछे का कारण यहीं से शुरू हुआ.

एसएसपी ने बताया कि टिंकू कुमार ने परेशान होकर अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाइल फोन से अपनी साली (विभा कुमारी) के होने वाले पति को व्हाट्सएप कॉल किया. फोन कर उसने बृजमोहन को बोला कि वह शिवम दारोगा बोल रहा है. जिस लड़की से शादी तय हुई है वह लड़की ठीक नहीं है. उसने बोला कि वह रिश्ता तोड़ ले. 
इतना बोलने के बाद बृजमोहन कुमार अपनी होने वाली पत्नी (महिला सिपाही) को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया. इससे परेशान होकर विभा कुमारी ने फांसी लगा ली. बताया गया कि इस मामले में आरोपित जीजा टिंकू कुमार, उसके दोस्त चैतन्य कुमार और होने वाले बृजमोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live