पटना में ब्रांडेड कंपनियों का टैग लगाकर नकली सरसों तेल बेचा जा रहा था। पटना के कई इलाकों में धड़ल्ले से यह नकली तेल बेचे जा रहे थे। करीब तीन साल से नकली तेल का यह कारोबार पटना समेत आसपास के इलाके में फल-फूल रहा था और किसी को भनक तक नहीं लगी।
ब्रांडेड कंपनी के अधिकारी जब पटना पहुंचे तो छानबीन की। पता चला कि उनकी ही कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली सरसों तेल बेचा रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पटना पुलिस मालसलामी थाना इलाके के मंसूरगंज मंडी पहुंची। यहां पर संजय कुमार के मकान में छापेमारी की तो दंग रह गई।
*कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली खाद्य तेल बरामद*
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली खाद्य तेल बरामद किए। धंधेबाज नकली खाद्य तेल पर इन ब्रांडेड कंपनियों का टैग लगाकर बेचते थे। इसमें 15 लीट का टीना, पांच लीटर और एक लीटर वाले तेल के डिब्बे बरामद हुए। यह बिल्कुल ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य तेल के डिब्बों के तरह ही दिखते थे। अडानी कंपनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने सारा नकली खाद्य तेल तब कर लिया और आरोपी फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। टोटन चक्रवती का दावा है कि करीब एक करोड़ रुपये का नकली खाद्य तेल बरामद हुआ है।
*करीब तीन साल से यह कारोबार फल-फूल रहा था*
मामले को लेकर कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिल रही थी हमारी कंपनी के टैग का इस्तेमाल कर नकली तेल बाजार में बेचे जा रहे थे। जांच में पता चला कि करीब तीन साल से यह कारोबार फल-फूल रहा था। करोड़ो रूपये के नकली सरसों तेल की बरामदगी की गई है। साथ ही क़ई अन्य ब्रांड के नकली सरसो तेल के रैपर, डब्बे और अन्य सामान की भी बरामदगी हुई। मालसलामी थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। इसमें नकली सरसों तेल बनानी वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।