गया के दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसे लेकर महागठबंधन और एनडीए के नेता जनसंपर्क और चुनाव प्रचार निरंतर कर रहे हैं. सभी पार्टी खुद को बेहतर दिखाने में जुटे हैं. इसी दौरान शनिवार को बेलागंज के लक्ष्मीपुर में आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के समर्थन में शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब ने जनसभा को संबोधित किया. इस क्रम में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एक युवक की पिटाई कर दी जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है.दरअसल, ओसामा शहाब जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को लेकर उन्होंने बोला कि अगर लगता है कि इनसे कोई भूल चूक हुई हो तो आप कोशिश कीजिएगा कि इनको माफ कर दें. इनकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. इतना बोलते ही भीड़ से आवाज आती है कि यह माफी के लायक नहीं है.
इसके बाद जनसभा में रहे आरजेडी समर्थकों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, स्थानीय लोगों ने भीड़ से युवक को निकालकर एक दुकान में लेकर गए. स्थानीय लोगों की पहल से युवक को किसी तरह छुड़ाया गया. इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना शनिवार की रात्रि की है. जहां आम सभा का आयोजन किया गया था.बता दें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद उनका परिवार आरजेडी से नाराज चल रहा था. मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब हाल में हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय ताल ठोंकी थीं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, कुछ दिन पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मौजूदगी हिना शहाब ने बेटे ओसामा सहाब के साथ पार्टी की सदस्यता ली.