शुक्रवार की देर रात्रि में दोनों पति-पत्नी घर में नहीं थे.
वे किसी समारोह मे गए हुए थे, घर मे केवल बड़े और छोटा पुत्र उपस्थित था.पिता ने बताया कि इसी दौरान चार अपराधियों ने उनके घर पर पहुंच कर बच्चे से पानी मांगा. उनका बड़ा बेटा आदर्श पानी लाने अंदर चला गया. इतने में अपराधियों ने उनके छोटे बेटे अंकुर कुमार को पकड़ कर दबिया से गला रेत दिया. जब उनका दूसरा बेटा पानी लेकर वहां पहुंचा तो उसे भी पकड़ कर मारने की कोशिश की. किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा. नीरज झा ने बताया कि किसी से उनका कोई विवाद नहीं है. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसकी जानकारी नहीं है.वहीं परिजन निरंतर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठा रहे थे और पोस्टमार्टम करवाने से मना भी कर रहे थे. इधर सदर अस्पताल में उपस्थित एएसपी प्रवेंद्र भारती, हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन, इंस्पेक्टर रामलखन पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सूचना मिलते हीं मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. जल्द हीं इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.