मुजफ्फरपुर जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर कत्ल कर दी गई है. बताया जा रहा है कि संपति विवाद को लेकर मृतक के छोटे बेटे बालेंद्र भगत ने अपने पड़ोसी अरुण कुमार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, शनिवार को हुई इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में खलबली फैल गई. मृतक की पहचान प्रखंड साहेबगंज थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय हरिहर भगत के रूप में हुई है.मामले में मृतक के मंझले बेटे ने बताया कि पिता को भाई और पड़ोसी ने मिलकर मारा है. पड़ोसी से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था और इसको लेकर पहले से ही धमकी देते थे. कई बार मारपीट भी हो चुका है. आज दिन में पड़ोसी ने पोल्ट्री फार्म के बाहर में पहले पिता को बुलाया और फिर 5 गोली मार दी जिससे पिता की मृत्यु हो गई. हम तीन भाई हैं जिसमें एक भाई अलग रहता है और अन्य दो भाई में पहले से विवाद था. एक भाई पिता को धमकी दिया करता था और पड़ोसी अरुण कुमार ने भाई बालेंद्र भगत को झांसे में लिया हुआ था.
दोनों ने मिलकर के वारदात को अंजाम दिया है.
इस पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पोल्ट्री फार्म संचालक हरिहर भगत की गोली मारकर कत्ल की गई है. उसको कई गोली लगी हुई थी जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. घटना का कारण पूर्व का जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में परिजनों के बयान पर कई लोगों को दोषी बनाया गया है. जिसमें मृतक का छोटा पुत्र भी सम्मिलित है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.