अपराध के खबरें

गया में कांटे की टक्कर, कभी आरजेडी तो कभी HAM है आगे, साख का है प्रश्न


संवाद 


बिहार के गया जिले के गया कॉलेज परिसर में शनिवार (23 नवंबर) को मतगणना सुचारू रूप से चल रही है. गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती की जा रही है. चुनाव आयोग के माध्यम से सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं.यहां आरजेडी और हम में कांटे की टक्कर है. इमामगंज में पांचवें और छठे राउंड में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी को पछाड़ दिया है. दीपा मांझी दोनों राउंड में आगे निकल गई हैं. इससे पहले आरजेडी आगे चल रही थी. दीपा मांझी को पांच राउंड तक 20 हजार 653 वोट मिले हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर आरजेडी है. आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार को 20 हजार 86 वोट मिले हैं. हालांकि दोनों के बीच बहुत अंतर नहीं है. और वहीं तीसरे नंबर पर जन सुराज के जितेंद्र पासवान हैं. उन्हें 15,608 मत मिले हैं.गया कॉलेज के मानविकी भवन के प्रांगण में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की मतगणना के लिए 18-18 टेबल लगाए गए हैं.

 इन टेबलों पर वोटों की गिनती हो रही है. 

इसके अलावा व्यवस्था के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके और मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके.इस उपचुनाव को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों ही गठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चार सीटों पर उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा मांझी और आरजेडी के रौशन मांझी के बीच कांटे का मुकाबला है. बता दें कि बिहार की चार सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के मतदाता ने 13 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग किया था.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live