अपराध के खबरें

'ट्विटर बबुआ के माता-पिता...', साउथ के सुपरस्टार बिहार आए तो नीतीश के MLC ने बोल दी ये बड़ी बात


संवाद 


पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर की जबरदस्त लॉन्चिंग हुई. इसे लेकर जहां फिल्म को कलाकार और प्रोड्यूसर खुश हैं. वहीं बिहार सरकार भी इसे एक बड़ी उपल्ब्धि माम रही है. कारण भी है, क्योंकि पहला बार राजधानी पटना में किसी साउथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और वहां के दो बड़े कलाकार समेत पूरी टीम बिहार आइ. इसे लेकर अब जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधा है.एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को टारगेट करते हुए बोला कि "ये परिवर्तन का दौर है. पहले 5243 में ट्वीटर बबुआ के माता-पिता के राज में क्रांति हुई थी. वो किसी आदमी को पकड़कर पैसे मांगते थे, या उससे पंचायती करवाते थे, लेकिन आज नीतीश कुमार जी के लिए बदलाव का दौर है. साउथ के दो सुपरस्टार पटना की सड़कों पर उतरे और पटना में आए बदलाव को सभी ने महसूस किया. 

इस परिवर्तन में पटना की जनता ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.

वहीं इससे पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग पर बोला कि अब तक बिहार में किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम इतने बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया गया था. पीएम मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार ने विकसित बिहार समृद्ध बिहार की तरफ एक कदम बढ़ाया है. बता दें कि पहली बार बिहार आए अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे कि लाइट के पोल से लटक गए थे. कोई 30 से 40 फीट ऊंचे लाइट टावरों पर चढ़कर अपने स्टार की एक झलक पाने की कोशिश कर रहा था. साउथ के इन दो कलाकारों के देखने के लिए लोग इतने बेताब और बेकाबू हो गए कि उनको कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live