कहां अलग-अलग हैं?
इस पर दिलीप जायसवाल ने ताना कसते हुए जवाब दिया कि वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोग के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे सेफ हो जाएंगे. दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज (सोमवार) से चलने वाले शीतकालीन सत्र में भाग लेने आए थे. इससे पहले उन्होंने यह बयान दिया है.बता दें कि आज से ही बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है. सदन में सबसे पहले तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. इमामगंज से दीपा मांझी, बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने शपथ ली. तरारी से विशाल पांडेय कल (26 नवंबर) शपथ लेंगे. शपथ लेने के बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की. 29 नवंबर तक यह शीतकालीन सत्र चलेगा. शीतकालीन सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी एक साथ विधानसभा आए. उधर माले ने विधानसभा सत्र से पहले वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर प्रदर्शन किया.