अब बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर अपनी बढ़त बना ली है.
इमामगंज निर्वाचन क्षेत्र में 12वें दौर की मतगणना पूरी होने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी 51,132 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के रौशन कुमार से आगे हैं.निर्वाचन आयोग के अनुकूल तरारी से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत 10वें चरण की गिनती में 66,865 मत प्राप्त कर पहले स्थान पर हैं. बेलागंज सीट पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) की उम्मीदवार एवं पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी नौवें चरण की मतगणना के बाद 59,946 मत पाकर सबसे आगे हैं.
बिहार की इन चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुए थे. उपचुनाव के परिणाम सत्तारूढ़ राजग, विपक्षी महागठबंधन और नवगठित जन सुराज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं. इन विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव अनिवार्य हो गए हैं.