आरजेडी के पूर्व मंत्री नारायण यादव के देहांत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को शोक संवेदना व्यक्त की है. नारायण यादव के देहांत की खबर के बाद आरजेडी के कई नेताओं ने शोक जताया है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर दुख जताते हुए नारायण यादव को कर्मठ, कुशल एक उत्कृष्ट राजनेता बताया है.तेजस्वी यादव ने 'एक्स' पर लिखा कि 'बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, 9 बार के विधायक वरिष्ठ आरजेडी नेता आदरणीय श्रीनारायण यादव जी के देहांत पर संवेदना व्यक्त करता हूं. वे एक कर्मठ, कुशल, प्रतिबद्ध, सामाजिक न्याय व समाजवाद के मूल्यों पर अडिग उत्कृष्ट राजनेता थे. दुःख की इस घड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनके समर्थकों, शुभचिंतकों व परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं उनका देहांत पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.
विनम्रता तथा दयाभाव के साथ वे हमेशा समाज की सेवा करते रहे.
उनके अच्छे कामों के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा.'बता दें कि नारायण यादव 9 बार लगातार विधायक रहे. वो बेगूसराय से आरजेडी का नेतृत्व करते रहे. लालू यादव के शासनकाल में वे पहली बार मंत्री बने. राबड़ी देवी के शासनकाल में भी वे मंत्री रहे. नारायण यादव कांग्रेस, बीजेपी, जेडीयू, लोजपा के कैंडिडेट को हराया. एक वक्त ऐसा था कि कोई भी पार्टी उनके सामने अपना कैंडिडेट नहीं दिया. वहीं, इस घटना से बेगूसराय के साथ-साथ आरजेडी समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है.