वहीं औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने में भी नामजद प्राथमिकी दर्ज है.
इस मामले में गया और औरंगाबाद की पुलिस ने बुधवार को यह एक्शन लिया.बता दें कि शेरघाटी कोर्ट में पेशी के क्रम में आए दोषी फोटू खां पर 7 से 8 की संख्या में रहे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में फोटू खां बाल-बाल बच गया था. इस मामले में फरार मो. आरिफ खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. निरंतर फरार चल रहा है. अब बुलडोजर वाला एक्शन लिया गया है.इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मो. आरिफ खान के आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर स्थित मकान की विधिवत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है. इस मामले में छह अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि दोषु आत्मसमर्पण करें नहीं तो कुर्की की कार्रवाई और गिरफ्तारी की जाएगी.