आज बिहार के अधिकतम जिलों में न्यूनतम टेंपेरेचर 10-14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेंपेरेचर 18.22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 जनवरी को हल्की वर्षा की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटे के क्रम में रोहतास जिला सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम टेंपेरेचर 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बांका में 10.3, नालंदा में 10.4, जमुई 10.5, गया 10.9, शेखपुरा 11.1, वैशाली 11.3, पटना 11.4, गोपालगंज 12, दरभंगा 12.8, पश्चिमी चंपारण 13.8, मधेपुरा 13.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम टेंपेरेचर रहा.अधिकतम टेंपेरेचर की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में 27.3, सीतामढ़ी में 27.01, खगड़िया में 25.3, पूर्णिया में 24.8, कटिहार में 24.3, बक्सर में 23.9, वैशाली में 23.6, भागलपुर में 23.4, पटना में 23.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम टेंपेरेचर रहा.
भागलपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब दर्ज की गई है. बुधवार को यहां AQI लेवल 240 रिकॉर्ड किया गया. बेगूसराय का AQI 238 और किशनगंज का AQI 200 दर्ज किया गया.