इस घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली फैल गई है.
बताया जा रहा है कि एक गाड़ी से पांच लोग नवादा पहुंचे थे. नवादा में पशु बाजार लगता है तो ये सभी व्यापारी पशु मेले में खरीदारी के लिए पहुंचे थे. मिथुन कुमार नाम का युवक गाड़ी चला रहा था. घटना के समय गाड़ी खड़ी थी. सुबह के समय चाय पीने के लिए ये लोग रुके थे. इसी क्रम में चार की संख्या में बदमाश पहुंचे और गाड़ी में रखे रुपयों से भरे बैग को लूट कर भागने लगे. गाड़ी में बैठे मिथुन ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी. शुरुआत जानकारी के अनुसार घटना के वक्त में सिर्फ मिथुन ही था. गाड़ी में ही साथ आए साबिर अली ने बताया कि एकाएक अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे. गाड़ी का शीशा तोड़कर पैसा लेकर फरार हो गए. विरोध करने पर गोली मारकर वे लोग भाग गए. उधर घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी महेश चौधरी की देखरेख में फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो मौके से एक जिंदा कारतूस और आठ खोखा मिला.इस पूरे मामले में नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि चार की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति को गोली मार दी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज पावापुरी में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति ठीक है. एसपी ने बताया कि फायरिंग करते हुए बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने रुपये की लूट हुई है.