युवक के परिवार से पांच लाख 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी.
इस मामले की सूचना जब तक पुलिस को मिली तब तक पीड़ित परिवार अपहरणकर्ता की पत्नी के अकाउंट में एक लाख 99 हजार 500 रुपये भेज चुका था.पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्हाई नगर से दोषी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अपहरण किए गए संदीप पांडेय को सकुशल बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार का आपराधिक इतिहास भी पुलिस को पता चला है. आरोपी के विरुद्ध विशाखापट्टनम में भी मारपीट का मामला दर्ज है जिसमें वो लगभग दो महीने तक जेल में रह चुका है.डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि युवक संदीप पांडेय की ससुराल में एक व्यक्ति का देहांत हो गया था. इसी को लेकर वो नवादा आया था जिसके बाद उसका अपहरण हो गया था. अपहरण करने वाले उनके परिवार से फिरौती मांगने लगे. इसके बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शिकायत मिलते ही अपने वरीय अधिकारियों को इसकी खबर दी. इसके बाद आरोपी पकड़ा गया.