हर कोई माता रानी की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है। मां को प्रसन्न करने के लिए रोज मंदिर जाकर उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं, उन्हें चुनरी और शृंगार की सामग्री चढ़ा रहे हैं।
देशभर में मां के कई मंदिर हैं। इनमें से कुछ बड़े अनोखे और चमत्कारी भी हैं। आप ने भी कई मंदिरों के किस्से सुने होंगे। लेकिन आज जिस मंदिर के बारे में हम बताने जा रहे हैं वह सबसे हटकर और अनोखा है।
यहां 24 घंटे AC में रहती है मां काली
गर्मी की वजह से इंसानों को पसीना आना आम बात होती है। लेकिन क्या आप ने कभी देखा है कि माता की मूर्ति को भी गर्मी से पसीना निकलने लगे? ऐसा अनोखा नजारा मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित एक मंदिर में देखने को मिलता है। यहां जबलपुर के संस्कारधानी में 'गोंड काली मां' का मंदिर स्थित है। इसे काली माई सिद्ध पीठ से भी जाना जाता है। इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां माता रानी की सुविधा के लिए 24 घंटे एसी लगे हुए हैं। यदि गलती से यहां लाइट चली जाए और एसी बंद हो जाए तो माता की मूर्ति को पसीना निकलने लगता है।
मां को यह पसीना इतना अधिक निकलता है कि कई बार उनके कपड़े भी गीले हो जाते हैं। फिर पुजारियों को बार-बार उनके कपड़े बदलने पड़ते हैं। इसलिए वहाँ के लोगों ने पहले कूलर की व्यवस्था की थी। लेकिन माता रानी की गर्मी कूलर से भी शांत नहीं हुई। फिर एसी लगाया गया। इससे माता रानी को बड़ी राहत मिलती है। बस यदि लाइट चली जाए तो थोड़ी दिक्कत हो जाती है।
*AC बंद होते ही आने लगता है बहुत पसीना*
'गोंड काली मां' का यह मंदिर करीब 600 साल पहले गोंडवाना साम्राज्य ने बनाया था। इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। नवरात्रि के दिनों में यहां बहुत भीड़ हो जाती है। इससे गर्मी का लेवल और भी बढ़ जाता है। नतिजन माता रानी पसीने से तर हो जाती है। यही वजह है कि माता के दरबार में दिन रात एसी चलता रहता है।
अब काली मां को इतना पसीना क्यों आता है ये बात अभी भी रहस्य ही बनी हुई है। हालांकि श्रद्धालु काली मां का पूरा ख्याल रख रहे हैं। उन्हें गर्मी ना हो इसलिए उनकी पूरी कोशिश रहती है कि एसी एक मिनट के लिए भी बंद ना हो।
*ऐसा मंदिर जहां मां काली को आता है पसीना, 24 घंटे चालू रहता है AC, विज्ञान भी रहस्य जानने में फेल - जबलपुर महाकाली मंदिर में एसी लगा है*
जबलपुर में महाकाली का एक ऐसा मंदिर है, जहां माता को पसीना आता है. माता को लगातार पसीना आने के चलते मंदिर प्रशासन ने मंदिर में एसी लगवाया है. यह एसी मां की सेवा में 24 घंटे चालू रहता है. कई बार इस बात को पता लगाने की कोशिश की गई ये पसीना कैसे आता है लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला.
जबलपुर। इंसान को गर्मी में पसीना आना तो आम बात है, लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां स्थापित मां काली की मूर्ति से पसीना निकलते देखा जा सकता है. माता को इतना पसीना आता था कि पुजारियों को उनके वस्त्र तक बदलने पड़ते थे. लिहाजा उन्होंने वहां एसी लगवा दिया, जिससे मां काली को गर्मी न लगे. गौर करने वाली बात यह है कि इस रहस्य को लेकर कई रिसर्च भी हुई लेकिन इसकी वजह का पता नहीं चल पाई
24 घंटे चालू रहता है एसी: शहर के उन ऐतिहासिक मंदिरों का जिक्र करना भी जरूरी है, जिनके रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. ऐसा ही एक मंदिर स्थित है संस्कारधानी जबलपुर में. बंजारों की काली मां का जहां काली के दरबार में कई रहस्य छुपे हुए हैं, जिनका राज आज भी राज है. मंदिर की प्रमुख मान्यता यह है कि अगर मंदिर में लाइट बंद हो जाए तो मां को पसीना इतना आता है कि कई वस्त्र बदलने पड़ जाते हैं. आज मंदिर में 24 घंटे AC चलता रहता है, ताकि मां को पसीना ना आ पाए.
मां काली को आता है पसीना: मां वैष्णो देवी का स्वरूप मानी जाती हैं मां त्रिपुर सुंदरी, इस शहर में विराजमान हैं राजा कर्ण की कुलदेवी
गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित हुई थी प्रतिमा: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में लगभग 500 साल पहले काली मां की भव्य प्रतिमा को गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित किया गया था. मंदिर के प्रधान पुजारी बताते हैं कि पहले यहां पर जंगल हुआ करता था. उस जंगल के बीच में कुछ बंजारों का परिवार रहता था. उन्हीं बंजारों के द्वारा यह मूर्ति स्थापित की गई थी. कहा जाता है कि जब बंजारे यह स्थान छोड़कर आगे बढ़ने लगे तो उन्होंने माता की मूर्ति को आगे ले जाने की कोशिश की, लेकिन माता महाकाली की मूर्ति 1 इंच भी इधर से उधर नहीं हुई. जिसके बाद बंजारे माता महाकाली की मूर्ति को छोड़कर आगे बढ़ गए. उसके बाद से वहां के रहवासी माता की पूजन अर्चन करने लगे. कहते हैं तब से ही माता की प्रतिमा को जरा सी भी गर्मी सहन नहीं होती और मूर्ति को पसीना आने लगता था. लिहाजा श्रद्धालुओं ने पहले वहां कूलर लगवा दिया लेकिन उसके बाद भी जब मां काली को पसीना आता रहा तब वहां एसी लगवा दिया गया जो दिन रात चलता रहता है.
मां काली को आता है पसीना : कचहरी माता के मंदिर में लगती है कानूनी विवादों की अर्जी, सत्य-असत्य का होता है फैसलाविज्ञान भी हुआ फेल:कभी कभी तकनीकी कारणों की वजह से या बिजली चले जाने से यदि एसी बंद हो जाता है तो फिर काली मां की मूर्ति से निकलते वाले पसीने को साफ देखा जा सकता है. हैरानी की बात तो ये है कि काली माता को पसीना निकलने के कारणों पर अनेक बार खोज भी की गई है लेकिन विज्ञान को भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिला
वैसे माता का यह अनोखा मंदिर आपको कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर कर पहुंचाएं।