सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया गया है। मान्यताओं के मुताबिक, सोमवार के दिन महादेव की विधिवत पूजा करने से साधकों के जीवन से सभी परेशानियां दूर होती है। इस दिन आवश्यक रूप से भोलेनाथ के मंदिर जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग और भांग के पत्ते, अकवन के फूल, बेल और बेल पत्र के साथ कई तरह की वनस्पति भी अर्पित अवश्य करें। पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सोमवार के दिन सच्ची आस्था और विधिवत पूजा करने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते है। लेकिन यदि आप कुछ भी गलत करते हैं, तो भोलेनाथ शीघ्र क्रोधित भी हो जाते है। ऐसी स्थिति में आपको कुछ ऐसे कार्य है, जिन्हें विशेषकर सोमवार को करने से बचना चाहिए।
सोमवार को नहीं करने वाले काम
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सोमवार के दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शिव पूजा में तुलसी, सिंदूर, हल्दी और शंख का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ माना गया है। ध्यान रखें शिव पूजा में काला कपड़ा भी वर्जित है। ये सभी चीजें अशुभ मानी गई है।
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सोमवार को उड़द की दाल, काला तिल, कटहल, बैंगन और सरसो के साग से परहेज करें। इसके अलावा सोमवार को सफ़ेद चीजों का दान भूलकर भी न करें। साथ ही अनाज, आटा, कॉपी-किताब, गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों की खरीददारी भी न करें।