केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (24जनवरी) बिहार के दौरे पर हैं. वे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती में सम्मिलित होने के लिए आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे उतरने के बाद वे हेलीकॉप्टर से मस्तीपुर जाएंगे. यहां वे गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 12 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री समस्तीपुर से भागलपुर जाएंगे. भागलपुर में वे पीएम किसान प्रोग्राम की रिव्यू मीटिंग और वेन्यू इंस्पेक्शन में सम्मिलित होंगे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ रहेंगे. भागलपुर के प्रोग्राम में सम्मिलित होने के बाद शिवराज सिंह चौहान वापस पटना लौटेंगे और शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर भव्य प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. इस प्रोग्राम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी सम्मिलित होंगे.वहीं संविधान गौरव अभियान के तहत 21 से 25 जनवरी तक बिहार के अलग-अलग जिलों में कई प्रोग्राम और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं.
23 जनवरी को मोतिहारी में प्रोग्राम आयोजित किया गया था.
आज 24 जनवरी को रक्सौल और 25 जनवरी को सीतामढ़ी में बैठक आयोजित की जाएगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानि फरवरी में बिहार के दौरे पर हैं. 24 फरवरी को पीएम मोदी भागलपुर आएंगे. इस क्रम में वे किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ बिहारवासियों को कई सौगात देंगे. वे यहां से केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं.
उनसे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार पहुंच रहे हैं. वे पीएम मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं मंत्रियों के आगमन को लेकर भागलपुर डीएम ने सारी तैयारी पुख्ता कर ली है.