इतनी हिम्मत है तो जिन प्रदेशों में आपकी (कांग्रेस) सरकारे हैं वहां जातीय गणना मॉडल को क्यों नहीं लागू कर देते.
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बोला वे (राहुल गांधी) जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं कि जब देश में सत्ता आएगी, तब जातिय जनगणना करवाएंगे. जनता कभी इनके झांसे में नहीं आने वाली है. असल में राहुल गांधी ने बिहार आकर देखा होगा कि यहां कांग्रेस पार्टी का यहां कोई जनाधार नहीं है. इसी फ्रस्ट्रेशन में इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए कहा था कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए. जो बिहार में की गई फर्जी जातिगत जनगणना जैसी नहीं होगी. उन्होंने बोला कि जातिगत जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए. कांग्रेस जातिगत जनगणना को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करेगी. हम 50 प्रतिशत आरक्षण की बाधा को ध्वस्त कर देंगे.