बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपी ने उसे छोड़ा.
घटना के बाद मामले की खबर पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को घटना के महज दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.रोहतास एसपी रोशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 9 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में भी रोहतास से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. घर के बाहर खेल रही 6 वर्षीय मासूम को उसी का रिश्तेदार बहला-फुसलाकर ले गया था. बच्ची जब रोने-चीखने लगी तो दोषी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया था.